Blog

 
 

होली के 3 अर्थ हैं :-
(1) होली -आर्थात हम भगवान के "होलिए" ।
तन, मन, धन, समय, स्वांस, सन्कल्प, सब भगवान के लिए है ।भगवान के दिए हुए हैं।

(2) होली :-अर्थात जो बात "होली"सो होली ।अर्थात विगत बात(past is past)जो हो गया सो हो गया।

(3)होली:-अर्थात पवित्रता( purity) holi अर्थात his holiness .

ये तीनों ही अर्थ हमारे लिए बहुत ही कल्याणकारी हैं meaningful हैं ।

हम भगवान के अनुसार जीवन जियें ।बीती बातों का चिंतन न करें। जीवन को दिव्यता से भरले। पवित्रता को अपनाए। हमारी द्रष्टि, वृत्ति कृत्ति सब आत्मिक हो। विशश्व बन्धुत्व की भावना युक्त हों। ऐसी सच्ची होली मनानी हैं l

आप सभी को होली
के पावन पर्व की हार्दिक
शुभकामनायें ।